बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- सदर अस्पताल में बारिश के बाद रोगियों को गोद में उठाकर ले गए परिजन सदर अस्पताल परिसर हुआ जलमग्न, रोगी व परिजन दिनभर रहे परेशान नाला व बारिश के पानी के बीच आते-जाते रहे रोगी व परिजन फोटो : सदर अस्पताल गेट : सदर अस्पताल के मेन गेट पर सोमवार को जमा गंदा पानी के बीच रोगी को गोद में उठाकर ओपीडी की ओर ले जाते परिजन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। रविवार की देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर के साथ ही सदर अस्पताल में जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। सदर अस्पताल का पूरा परिसर सोमवार को जलमग्न रहा। चारों तरफ पानी भर जाने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई। रोगियों को परिजन गोद में उठाकर ओपीडी तक ले गये। दोपहर तीन बजे तक पूरे परिसर का यही नजारा रहा। सोमवार को अस्पताल परिसर में घुटनाभर पानी था। नाला व परिसर का पा...