औरंगाबाद, नवम्बर 20 -- सदर अस्पताल की बायोकेमेस्ट्री जांच मशीन कई दिनों से खराब पड़ी है, जिसके कारण मरीजों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल सहित सभी बायोकेमेस्ट्री जांचें ठप हो गई हैं। इससे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को मजबूरन निजी जांच घरों का सहारा लेना पड़ रहा है। सक्षम लोग बाहर जांच करवा ले रहे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीज जांच न करा पाने के कारण बिना परीक्षण के ही दवा लेने को विवश हैं। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि मशीन की खराबी की सूचना पीओसीटी के अभियंता और संबंधित कंपनी को दे दी गई है। मरम्मत में हो रही देरी को देखते हुए सिविल सर्जन को भी पत्र भेजा गया है। प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि मशीन को जल्द ठीक कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बायोकेमेस्ट्री जांच के लिए एक नई मशीन भी अस्पताल में...