धनबाद, जून 28 -- धनबाद, संवाददाता सदर अस्पताल में बच्चा होने के बाद प्रसूता के परिजनों से ढाई से तीन हजार तक बधाई मांगी जा रही है। यह राशि कोई ओर नहीं बल्कि नर्स और कर्मचारी ले रहे हैं। यह आरोप कई प्रसूताओं के परिजनों ने लगाया है। आरोप है कि मामले की सूचना पर भी अस्पताल प्रबंधन कार्रवाई नहीं कर रहा है। शुक्रवार को भी इसकी मौखिक शिकायत अस्पताल के उपाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार से एक प्रसूता के परिजनों ने की। प्रसूताओं के परिजनों का कहना है कि नर्स बधाई के नाम पर हजारों रुपए मांगती है। नहीं देने पर लोग बकझक करती हैं। दो दिन पूर्व अस्पताल में बच्चा में हुआ। तीन हजार रुपए की मांग नर्स ने की। 500 देने पर बकझक करने लगी। आखिरकार एक हजार रुपए पर मानी। नर्स अगर पैसे की मांग करती है तो इसकी लिखित शिकायत करें। इसके बाद ही कोई कार्रवाई कर...