गढ़वा, नवम्बर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर हो गई है। किसी न किसी कारण से अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है। मंगलवार को प्रसव कक्ष में प्रसव के बाद मरीज के परिजन से जबरन बख्शीश मांगने का मामला प्रकाश में आया। उसके बाद सूचना पर सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की। सिविल सर्जन के द्वारा पूछताछ के दौरान मरीज के परिजनों ने बताया कि प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्स की ओर से Rs.5000 मांगा गया। पास में पैसा नहीं था तो नर्स को एक हजार रुपये दे रहे थे। नहीं मानने पर दो हजार नर्स को और 300 रुपये सफाई कर्मी को दिया। जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र के लालगड़ा गांव से इलाल अंसारी की पत्नी सबिला बीवी को प्रसव पीड़ा के बाद सदर अस्पताल लाया गया था। सदर अस्पताल में सामान्य रूप से सबला ने एक बच्चे को जन्...