रांची, जुलाई 19 -- रांची, सवांददाता । फैटी लिवर के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब हर रविवार को कोलकाता के प्रसिद्ध लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण सदर अस्पताल के ओपीडी नंबर-02 में परामर्श देंगे। मरीजों से कोई परामर्श शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्हें सिर्फ 10 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। बता दें, डॉ प्रवीण को फैटी लिवर मुक्त रांची अभियान का सलाहकार भी नियुक्त किया गया है। वे नियमित रूप से मरीजों को उपचार और जीवनशैली में सुधार पर सलाह देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...