कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल कोडरमा परिसर में बुधवार को अग्निशमन विभाग द्वारा फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाकर्मी एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में आग से बचाव के उपायों पर जागरूकता और प्रशिक्षण दिया गया। फायर ऑफिसर ब्रज किशोर पासवान ने आग लगने की स्थिति में घबराने की बजाय धैर्य एवं समझदारी से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में जान-माल की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है और मरीजों की सुरक्षित निकासी कैसे की जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर आग बुझाने के विभिन्न उपकरणों का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि अस्पताल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कैसे और कब करना चाहिए। फायर ऑफिसर ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपट...