गोपालगंज, जनवरी 7 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। मॉडल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश को लेकर बुधवार को मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मियों और एक प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। घटना में दो सुरक्षा गार्ड और एक प्राइवेट कर्मी चोटिल हो गए। अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य वार्डों में प्राइवेट कर्मियों व दलालों के प्रवेश पर रोक लगाई है। इसका आदेश एक जनवरी को ही सुरक्षा गार्डों को दे दिया गया था। इसी क्रम में बुधवार की सुबह सरेया वार्ड संख्या-2 निवासी मनीष कुमार नामक एक प्राइवेट कर्मी इमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा गार्डों द्वारा रोके जाने पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई। घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। ब...