बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप रविवार की सुबह हुआ प्रसव, पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी मौत मौत के बाद रोता रहा परिवार और आशा ने वसूले 5 हजार आशा कार्यकर्ता समेत 5 कर्मियों पर एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोटो : हंगामा अस्पताल : सदर अस्पताल में रविवार को प्रसूता की मौत के बाद हंगामा करते परिजन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। कर्मियों के कारनामों के कारण सदर अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है। कभी इमरजेंसी वार्ड में मौत के बाद शव का पड़ा रहना, तो कभी गलत इंजेक्शन देने का मामला। ताजा घटना एक प्रसूता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत की है। प्रसूता की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप जमकर हंगामा क...