गढ़वा, जून 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। खासकर गाइनी विभाग में तो चिकित्सक व कर्मियों की संवेदनाएं भी मर सी गई हैं। अक्सर विभाग में व्यवस्था को लेकर हंगामा के अलावा अरोप प्रत्यारोप होता रहता है। शनिवार को भी गाइनी विभाग में एक प्रसूता की मौत हो जाने के बाद मामले की लीपापोती करने के लिए करीब तीन घंटे तक उसके परिजनों से मामले को छुपाए रखा गया। चिकित्साकर्मी उनसे रक्त व दवा लाने की व्यवस्था कराते रहे। बाद में मृतका को जिंदा बता कर रेफर करने का प्रयास किया गया। प्रसूता की मौत होने की जानकारी होने बाद परिजनों ने हंगामा किया। साथ ही मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। मालूम हो कि मेराल थानांतर्गत पचफेड़ी गांव के विनोद चौधरी की पत्नी 25 वर्षीय गीता देवी को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे प्रसव के लिए सद...