भभुआ, नवम्बर 30 -- पेज तीन की खबर सदर अस्पताल में प्रसव के लिए मरीजों से पैसा लेने का आरोप उपाधीक्षक ने कहा मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई की जाएगी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में प्रसव के लिए 500 से लेकर 1000 देने के बाद ही डिलीवरी कराए जाने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। सदर अस्पताल में सोनहन थाना क्षेत्र के परमालपुर गांव निवासी अभिमन्यु राम की पत्नी सरस्वती देवी ने बताई कि वह अपनी पुत्री कौशल्या देवी की प्रसव कराने के लिए शनिवार की को सदर अस्पताल आई थी , यहां प्रसव के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उनसे 1000 रुपया लिया गया, उसके बाद ही वे लोग प्रसव कराई। उसने बताया कि सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पैसा नहीं लगता है, परंतु यहां तो उसे पैसा देकर अपनी बेटी का प्रसव कराना पड़ा। महिला ने इस मामले को सीएस व ...