खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में प्रसव के दौरान रविवार को एक नवजात की मौत हो गई। हालांकि जच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। इधर परिजनों ने बताया कि शहर के कनालय के रणवीर पासवान की पत्नी निगम देवी को रविवार की सुबह प्रसव के लिए प्रसव कक्ष में भर्ती कराया। इस दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात नर्स ने जांच लगभग तीन बजे प्रसव होने की बात कही। इसके बाद वे लोग दोबारा लगभग तीन बजे जब ड्यूटी पर तैनात कर्मी से जानकारी लेने गए तो कहा कि अब प्रसव कराया जाएगा। वहीं प्रसव कराए जाने के एवज में तीन हजार रूपए की मांग की गई और इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने की बात कही। भर्ती गर्भवती महिला की ननद ने बताया कि उन्होंने कहा कि प्रसव के बाद राशि दे देंगे। इसी बीच गर्भवती महिला...