किशनगंज, अगस्त 8 -- कुत्ता काटने पर एंटी रैविज वैक्सीन एक मात्र बचाव के उपाय चालू वर्ष में अप्रैल से खबर लिखे जाने तक 781 डोज किया गया है एआरवी वैक्सीनेशन किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर से लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कुत्ता काटने के मामले बढ़ गई है,जिस वजह से सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी-सीएचसी एवं रेफरल अस्पताल में इन दोनों कुत्ता काटने के मामले से पीड़ित वैक्सीन लेने के लिए मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वजह है कि गर्मी और बरसात में कुत्ता काटने का मामला बढ़ गया हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से खबर लिखे जाने तक सदर अस्पताल में 781 डोज एंटी रैविज वैक्सिन (एआरवी ) किया गया है। जो प्रत्येक दिन एवरेज 6 डोज कुत्ता काटने का एआरवी दिया गया है। अप्रैल माह में 194, मई माह में 149 जून माह में 154 जुलाई माह में 194 वहीं सोमवार को खबर ...