धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में छह माह से बेकार पड़ी तीन पोर्टेबल एक्स-रे मशीनों का जल्द मरीजों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार से मिली मशीनों के लिए जिला प्रशासन प्रिंटिंग यूनिट और कैसेट खरीदेगा। सदर अस्पताल में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीसी आदित्य रंजन की पहल पर डीएमएफटी फंड से प्रिंटिंग यूनिट खरीदी जाएगी, ताकि सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा शुरू हो सके। बता दें कि छह माह पहले जिले को छह पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई गई थीं। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है। सदर अस्पताल को तीन मशीनें और तोपचांची, बाघमारा और निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक-एक मशीन मिली थीं। इन मशीनों के साथ विभाग ने प्रिंटिंग यूनिट नहीं भेजा था। नतीजतन सभी मशीनें बेकार पड़ी हैं। मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। बेकार पड़ी मशीनों को इ...