धनबाद, नवम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सदर अस्पताल धनबाद में शुक्रवार से विभिन्न पैथोलॉजी जांच के लिए मरीजों को पैसे देने होंगे। अस्पताल प्रबंधन ने पैथोलॉजी जांच के लिए निर्धारित शुल्क की सूची जारी कर दी है। इसका क्यूआर कोड भी जारी कर दिया गया है। पहले यह जांच नि:शुल्क होती थी। रांची सदर अस्पताल की तर्ज पर बाजार दर से कम शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है ताकि मरीजों को बेहतर जांच सुविधा दी जा सके। मशीनों का रखरखाव अच्छे से हो। ब्लड सुगर फास्टिंग के लिए 25 रुपए, पीपी के लिए 30 रुपए, रैंडम के लिए 25 रुपए, एचबी 15, ईएसआर 5, बीटीसीटी 10, टीसी डीसी (डब्ल्यूबीसी) 27, टीसी (आरबीसी) 15 रुपए समेत अन्य जांच के लिए शुल्क तय किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...