साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में शीघ्र पेइंग वार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कोई भी मरीज निर्धारित शुल्क चुकता कर पेइंग वार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद व नीति आयोग योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के तहत संचालित योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष 2022-2023 की प्रगति की जानकारी ली गई । मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को डीसी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता (एनआरईपी), ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, भवन प्रमंडल, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण एवं नगर ...