साहिबगंज, जुलाई 28 -- साहिबगंज। सीएस डॉ. रामदेव पासवान के निर्देश पर 28 जुलाई सोमवार से ओपीडी का समय पुराने समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक हो गया है। सोमवार को ओपीडी तीन बजे तक चला। इस दौरान दूर दराज से आये मरीजों का इलाज दोपहर तीन बजे तक हुआ। मरीज को दवा भी समय पर मिल सका । पुराने समय से ओपीडी का टाइम टेबल बदलने से मरीजों को काफी राहत मिली है। इसमें खासकर सुदूरवर्ती इलाके से आने वाले मरीज व उनके परिजनों को काफी राहत मिली है। दरअसल, ओपीडी के समय सुबह नौ बजे से एक बजे तक व शाम चार बजे छह बजे तक होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे लेकर लंबे समय से यहां के लोगों ने पुराने समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी करने की मांग था। इसपर सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने संज्ञान लेते हुए ओपीडी के समय मे बदलाव कर मरीजों को काफ...