बोकारो, जुलाई 22 -- बोकारो। बरसात के मौसम में सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। जहां लगभग 40 प्रतिशत वायरल फीवर के साथ कुछ डायरिया के भी मरीज शामिल है। सोमवार को अस्पताल की पड़ताल में ओपीडी के बाहर भारी संख्या में मरीज बैठे नजर आए। सबसे अधिक मरीजों की भीड़ ओपीडी के कमरा संख्या तीन व छह व नौ में थी। चिकित्सकों ने कहा कि बरसात के मौसम में वायरल बुखार एक आम समस्या है। जहां नमी और तापमान में बदलाव के कारण वायरस अधिक सक्रिय हो जाते हैं। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में लगभग 40 प्रतिशत वायरल फीवर व पेट दर्द के हैं। बुखार आमतौर पर मौसमी वायरस के कारण होता है। इसके लक्षण थकान, शरीर में दर्द, और हल्के बुखार के रूप में प्रकट होते हैं। वहीं ओपीडी कमरा संख्या छह के डॉ कामख्या ने बताया कि अभी 40 फीसदी वायरल फीवर व पेट...