रांची, नवम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। रांची सदर अस्पताल में पहली बार एक अत्यंत जटिल ब्रेन एवं स्पाइन (क्रॉनिओसेविकाल जंक्शन) की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। सर्जरी में मरीज के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के जोड़ पर दबाव को हटाने के लिए फोरामेन मैग्नम डीकम्प्रेशन की प्रक्रिया की गई। सर्जरी का नेतृत्व न्यूरोसर्जन डॉ विकास कुमार ने किया। मरीज पिछले कई महीनों से गंभीर सिरदर्द, चक्कर, गर्दन में जकड़न और हाथ-पैरों में कमजोरी से पीड़ित था। कई निजी अस्पतालों में लाखों खर्च बताने के बाद मरीज सदर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉ विकास कुमार ने उसकी जांच की और सर्जरी का निर्णय लिया। सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज अब स्वस्थ है। डॉ विकास कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट के दूरदर्शी सोच से ही यह जटिल ऑपरेशन संभव हो सका। यह ऑपरेशन तकनीकी रूप से बहुत...