भभुआ, मार्च 18 -- मिशन परिवार विकास के तहत 29 मार्च तक चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा गर्भनिरोधक साधन को आमजन तक पहुंचाना इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। परिवार नियोजन मेला सह स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. चंडेश्वरी रजक द्वारा किया गया। परिवार नियोजन का उद्देश्य गर्भनिरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाना, समुदाय को जागरूक करना और योग्य दंपतियों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार परिवार नियोजन अपनाने के लिए सक्षम बनाना है। मिशन परिवार विकास के तहत 10 से 29 मार्च तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। शिविर लगा कर परिवार नियोजन की स्थाई और अस्थाई सेवा आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। आशा कार्यकर्ता द्वार...