लखीसराय, दिसम्बर 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के साथ जिले में चल रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में संस्थागत प्रसव के माध्यम से सिजेरियन के साथ बंध्याकरण ऑपरेशन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिले के अन्य अस्पताल के साथ सदर अस्पताल को जिला स्वास्थ्य समिति से दिए गए महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रबंधन व्यापक तैयारी में जुट गया। डीएस डॉ राकेश कुमार एवं प्रबंधक नंदकिशोर भारती सदर अस्पताल में तैनात सभी स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन चिकित्सक के साथ लेबर एवं ओटी वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मी के साथ सिजेरियन व बंध्याकरण ऑपरेशन बढ़ाने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श का निर्णय लिया है। डीएस ने बताया के संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव के ...