मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल के एमसीएच में मंगलवार को पांच महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए पैच लगाए गए। एसकेएमसीएच की गायनी विभाग की अध्यक्ष डॉ. प्रतिमा ने महिलाओं को पैच लगाए। उनके साथ सदर अस्पताल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेरणा सिंह भी मौजूद थीं। इससे पहले सीएस डॉ. अजय कुमार, प्रभारी एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, अधीक्षक डॉ. बीएस झा, डीआईओ डॉ. एसके पांडेय, डीपीएम रेहान अशरफ और काउंसलर अन्नू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बिहार में पहली बार परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को अंतरा सूई की जगह गर्भ निरोधक पैच लगाया जा रहा है। पैच कार्यक्रम के साथ सदर अस्पताल में जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा भी शुरू हुआ। इसके तहत मॉडल अस्पताल में काउंटर लगाया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन जागरूकता रथ ...