मधुबनी, नवम्बर 29 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में शनिवार को परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन एनसीडीओ डॉ एस एन झा व सीडीओ डॉ जी एम ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट किया। मेले में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित सामग्री कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा, माला डी सहित अन्य साधनों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा लाभार्थियों के बीच उचित परामर्श देकर वितरित किए गए। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सभी प्रखंड में दंपति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान योग्य दंपतियों की पहचान कर उन्हें परिवार नियोजन सुविधाओं की जानकारी दी गई 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक सभी प्रखंड में सभी ...