खगडि़या, मई 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर अस्पताल में बने फेब्रिकेटेड पीकू वार्ड में पीडिया वार्ड सोमवार को शिफ्ट कर दिया गया है। अब सदर अस्पताल में 30 वार्ड का पीडिया वार्ड हो गया है। यानि एक साथ 30 बच्चे को भर्ती किया जा सकता है। फेब्रिकेटेड पीकू वार्ड के निर्माण के बाद इस भवन में स्वास्थ्य सेवा शुरू नहंी होने की खबर गत 16 मई को हिन्दुस्तान ने अस्पताल में पीकू वार्ड को उद्घाटन का इंतजार शीर्षक से प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने संज्ञान लिया और पीकू वार्ड में पीडिया वार्ड को शिफ्ट कर दिया। क्या होगी सुविधा : सदर अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस फेब्रिकेटेड भवन में सिर्फ बच्चों का ही इलाज होगा। यानि इस वार्ड के सभी बेडों पर सिर्फ इलाजरत बच्चे ही होंगे। वहीं उसके एक परिजन को भी...