बोकारो, सितम्बर 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। प्रश्रय सेवा संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा के सौजन्य से जिला सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं को उपहार स्वरूप शिशु वस्त्र व जननी माता को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एन पी सिंह ने किया। मौके पर डॉ सौरभ सहित अन्य मौजूद थे। उपाधीक्षक ने कहा सदर अस्पताल में अधिकतर जरूरतमंद लोग आते हैं और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सम्मानित होने पर उनके मुंह पर छाई खुशी दिल को शुकुन देती है। समाज के लोगों को भी इस प्रकार से समाज में योगदान करनी चाहिए। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष देव कुमार त्रिवेदी, मनीष श्रीवास्तव, सुशील सिन्हा, मंजु सिंह, प्रतिभा सिन्हा, आकाश सिंह, अवधेश सिंह, सरिता श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...