भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विश्व बाल दिवस बुधवार को भागलपुर के मॉडल सदर अस्पताल में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से मनाया गया। महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के बैनर तले एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेटियों के जन्म को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 0 से 3 माह तक की नवजात कन्याओं को बेबी किट और उनकी माताओं को फलों की टोकरी भेंट करके की गई। इस पहल का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना था। सदर अस्पताल के साथ साथ विभिन्न प्रखंडों में भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) द्वारा माताओं को फलों की टोकरी देकर सम्मानित किया गया। बेटियों के नाम पर लगे पौधे कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण और बेटियों को ...