गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। भोला टोला रामपुर खरेया गांव की करीब 30 महिलाओं ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया तो वे उग्र हो गई और अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया। वे बार-बार डीएम को बुलाने की मांग कर रही थीं। बाद में सूचना पर पहुंची ने उन्हें समझा-बुझा कर मामले को शांत किया। उनका आरोप था कि उन्होंने रविवार को एक नवजात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने बिना सूचना दिए बच्चे को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार भोला टोला निवासी गीता देवी को यह नवजात शिवा घाट के पास स्थित एक मंदिर से मिला था। उन्होंने इसकी सूचना यूपी के सेवरई थाना को ...