सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में गुरूवार को शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में एक नवजात की मौत हो गई। जिससे परिजनों ने हंगामा किया। मृतका की मां मंजू कुमारी पति संतलाल पासवान ने बताया कि वह परसौनी थाना के मुसहरी गांव की है। बताया कि परसौनी सीएचसी से रेफर कर बच्चे को सदर अस्पताल भेजा गया था। परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने न केवल इलाज में लापरवाही बरती बल्कि दुर्व्यवहार भी किया। उनका कहना है कि बच्चे की मौत के करीब दो घंटे बाद तक परिवार को जानकारी नहीं दी गई। एसएनसीयू वार्ड की तय क्षमता 12 बेड है। लेकिन घटना के समय यहां 17 बच्चों को भर्ती किया गया था। पूरे वार्ड की देखरेख के लिए सिर्फ एक डॉक्टर और तीन नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि जब वे बच्चे से मिलने वार्ड पहुंचे तो गेट प...