कटिहार, जनवरी 9 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गुरुवार का है, जब अस्पताल के बाथरूम में नल का टेप खोलते हुए एक युवक को सुरक्षाकर्मी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, रोगियों की अचानक बढ़ी भीड़ का फायदा उठाकर उक्त युवक चकमा देकर फरार हो गया। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल परिसर चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है। कभी अस्पताल में लगे नल के टेप खोले जा रहे हैं, तो कभी बिजली के तारों की चोरी हो रही है। इसके अलावा इलाज के लिए आने वाले रोगियों के मोबाइल फोन भी चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। इतना ही नहीं, रोगियों को लेकर आने वाले तीन चक्का वाहनों की चोरी की शिकायतें भी मिली हैं। बताया जाता है कि सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोर लगातार अपनी घटनाओं को अंजाम देने ...