गढ़वा, सितम्बर 11 -- गढ़वा। सदर अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन एक बार फिर शुरू हो गया है। सिविल सर्जन के निर्देश पर डॉ राजेश मालवा की देखरेख में डॉक्टरों की एक टीम ने दो मरीजों का हड्डी का सफल ऑपरेशन किया। सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ केनेडी ने बताया कि सदर अस्पताल में अब हड्डी का ऑपरेशन शुरू हो गया है। ऐसे में किसी भी मरीज को अब हड्डी का ऑपरेशन के लिए दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब मरीजों का यहीं पर आयुष्मान योजना के तहत ऑपरेशन किया जाएगा। उससे उन्हें आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...