किशनगंज, नवम्बर 2 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि सदर अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट का पदस्थापना नहीं होने की वजह से अल्ट्रासाउंड की सुविधा आम मरीजों को नहीं मिल पा रहा है, जो स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। सदर अस्पताल में आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर गरीब मरीजों के लिए सदर अस्पताल में इलाज करवाने के बावजूद बाहर निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में पैसा खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है, जो आम मरीजों को काफी भारी पड़ रहा है। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नही होने से सदर अस्पताल पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा सिर्फ गर्भवती महिलाओं को पीएमएसएमए दिवस पर एएनसी जांच के दौरान माह में सिर्फ तीन दिन 9वीं, 15वीं एवं...