सीतामढ़ी, मई 18 -- सीतामढ़ी। जिला अस्पताल सदर अस्पताल में बीते दो दिनों से ठप पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं अब बहाल हो चुकी हैं। शनिवार से अस्पताल का विधिवत संचालन शुरु कर दिया गया है। अस्पताल की जिम्मेदारी अब नई टीम को सौंपी गई है, जिसमें उपाधीक्षक के रुप में डॉ. मुकेश कुमार ने कमान संभाली है। उनके साथ अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, अकाउंटेंट मदन मोहन, प्रधान सहायक राजेश झा और सहायक पुष्कर कुमार ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि जीएनएम आशीष शर्मा की हुई मौत के बाद से अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया था और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दो दिनों तक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल की...