सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में शनिवार को ओपीडी चिकित्सकों के बिलंब से पहुंचने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकरओपीडी सेवा के दूसरे शिफ्ट में चिकित्सकों के नहीं पहुंचने या बिलंब से पहुंचने से मरीज से लेकर अस्पताल प्रशासन को भी अस्पताल संचालन में समस्या हो रही है। शनिवार को ही दूसरी पाली में दिखाने के लिए मरीजों के द्वारा चार बजे से लाइन में लगे रहने के बाद पांच बजे तक डाक्टर के नहीं पहुंचने से परेशानी का सबब बना रहा। जहां मरीजों ने हल्ला करना शुरु कर दिया। इसमें कुत्ता काटे मरीज को इमरजेंसी में उपस्थित चिकित्सक से परामर्श लेकर अस्पताल प्रबंधन को वैक्सीनेट करना पड़ा। जबकि कुत्ता काटे मरीज को ओपीडी के चिकित्सक से परामर्श के बाद वैक्सीनेट किया जाता है। दो बजे से ओपीडी में नहीं मिल रहे चिकित्सक: मेहसौल के मो जु...