किशनगंज, अगस्त 19 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि अस्पताल में सोमवार को चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य है जिले के दृष्टिबाधित और कमजोर दृष्टि वाले लोगों को नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराना। इसके तहत जिले में 400 लाभुकों को नि:शुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। अभी तक 70 लाभुकों को चश्मे वितरित किया जा चुका है, जबकि शेष लाभुकों को आने वाले दिनों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। यह पहल विशेषकर गरीब और जरूरतमंद लोगों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है, ताकि आर्थिक बाधाओं के कारण कोई भी व्यक्ति दृष्टि दोष से पीड़ित न रहे। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं दृष्टिबाधिता नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत समय पर आंखों की जांच, उपचार और सहायक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की...