रांची, मई 13 -- रांची, संवाददाता। रांची के सदर अस्पताल में दूसरी पाली में भी ओपीडी और ओटी सुविधा के शुरूआत करने का निर्णय लिया गया। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसको लेकर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयुष्मान योजना अंतर्गत न्यूरो सर्जन, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति पर भी सहमति प्रदान की। यह निर्णय पीसीपीएनडीटी को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लिए गए। इसके अलावा बैठक के दौरान अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन, रिन्यूअल, संस्थानों को मशीन के फॉर्म-बी में एंट्री, चिकित्सकों की ज्वाइनिंग एवं यूएसजी मशीन खरीदने पर विचार-विमर्श किया गया। अल्ट्रासाउंड सेंटर के निबंधन और रिन्यूअल के लिए प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार-विमर्श करते हुए समिति के दवारा 8 सेंटर के निबंधन एवं ...