खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता बीते कुछ दिनों के लगातार हो रही बारिश से जगह जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ऐसे में अब डेंगू क ा प्रभाव बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की जरूरत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है। बताया जा रहा है कि डेंगू की मरीजों क ो अगर इलाज कराने के लिए भर्ती होने की जरूरत होगी तो ऐसी परिस्थिति में इसके लिए सदर अस्पताल में दस बेड का वार्ड तैयार है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डेंगू के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों के जांच व इलाज की समुचित व्यवस्था होगी। किसी भी व्यक्ति को इलाज कराने के लिए किसी भी निजी अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं हो। इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा चुकी है। सदर अस्पताल समेत सभी पीएचसी में है जांच की व्यवस्था: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ...