मधुबनी, सितम्बर 13 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में जिला दवा भंडार केन्द्र में दवा रखने की जगह नहीं है। इस वजह से खुली जगहों पर दवाएं रखी जा रही है। कई दवाएं तो मॉडल अस्पताल के सीढ़ी के नीचे बिना सुरक्षा मानकों के रखी गई है। ये बातें मानक के अनुसार नहीं है। इसके अलावा जिला दवा भंडार की दवाएं शहर से सटे शंभुआर और पंडौल के बिठु़आर एडिशनल पीएचसी में रखी जा रही है। इस चारों जगहों पर दवा की निगरानी और गाइडलाइन के हिसाब से उसकी गुणवत्ता बरकरार रखना काफी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल जिला दवा भंडार सिर्फ 1000 स्कायर फुट में ही रखने की जगह विभाग के पास उपलब्ध है। जबकि मानक के मुताविक जिला दवा भंडार करीब 8000 स्कायर फुट की होनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताविक जिले में करीब ओपीडी और आईपीडी मिलाकर कुल 424 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। दवा उपलब्धता का ...