रांची, जनवरी 29 -- रांची। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत भी की। ओपीडी में मौजूद चिकित्सकों से भी अस्पताल में मिल रहीं सुविधाएं और कमियों की जानकारी ली। एक मरीज के परिजन ने अस्पताल में कुछ दवा नहीं मिलने की शिकायत की। दवा नहीं मिलने पर डीसी ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...