सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल परिसर में दवा जलाने की घटना को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार की उपस्थिति में गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने देर शाम तक जांच की। करीब चार बजे अपराह्न शुरू हुई जांच शाम सात बजे तक अस्पताल प्रशासनिक कक्ष में चली। जांच टीम ने दवा वितरण काउंटर और दवा स्टोर से जुड़े कर्मियों को अलग-अलग बुलाकर लंबी पूछताछ की। इसके साथ ही दवा प्रकरण के अलावा कोरोना काल में जनरेटर पर हुए खर्च और भुगतान से जुड़े मामलों की भी पड़ताल की गई। जांच टीम में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह, संचारी रोग अधिकारी डॉ. जेड. जावेद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अस्पताल प्रबंधक शामिल थे। जांच के बाद टीम के सदस्य डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दवा जलाने के मामले में विस्तृत पूछ...