मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को फिर सर्वर गड़बड़ हो गया। इस कारण मरीजों के इलाज में परेशानी हुई। सदर अस्पताल का सर्वर पिछले तीन दिनों से गड़बड़ चल रहा है। इससे बीच इलाज में ही ओपीडी ठप हो जा रही है। इलाज बाधित होने पर मरीज हंगामा करने लग रहे हैं। अस्पताल में मंगलवार को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने वालों के साथ ओपीडी में भी मरीजों की लंबी कतार थी। सर्वर के बार-बार ठप हो जाने से रजिस्ट्रेशन में भी परेशानी होने लगी। मरीजों की लंबी कतार होने और सर्वर के ठप हो जाने से मरीज आक्रोशित होने लगे। मरीजों ने बताया कि भीषण गर्मी में कतार में खड़े रहने में ज्यादा देर रहने पर परेशानी हो रही है। इधर, अस्पताल अधीक्षक बीएस झा ने कहा कि बार-बार सर्वर में आ रही गड़बड़ी की सूचना पटना को दे दी गई है। वहीं से यहां का ...