बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज तीन के लिए ------ उदासीनता एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं होने से जाना पड़ता है निजी अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पुरुष नसबंदी के साथ अन्य छोटे मोटे ऑपरेशन बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सरकार सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। लेकिन, उन सुविधाओं का लाभ मरीजों ने नहीं मिल पा रहा है। इस अस्पताल में तीन सर्जन डॉक्टर की पोस्टिंग है। लेकिन, अस्पताल में कोई भी बड़ा ऑपरेशन नहीं होता है। ऑपरेशन के नाम पर पुरुष नसबंदी सहित अन्य छोटे मोटे ऑपरेशन कभी कभार होते है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ़ संजय कुमार पासवान व एनएचएम से डॉ़ सुमित मिश्रा पदस्थापित है। इनमें से डॉ़ संजय सिंह की फील्ड में भी ड्यूट...