सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में सोमवार को इलाज कराने पहुंची तीन महिला के बैग व पर्स पर बदमाशों ने हाथ सफ कर दिया। बैग में करीब 10 हजार रुपये से अधिक रुपये व कागजात थे। पीड़िता परसौनी थाना क्षेत्र के देमा गांव राधा देवी के बैग से 3500 रुपया, बैंक पासबुक और आधार कार्ड अपने विकलांग भाई को ईलाज कराने आई थी। वहीं, फतहपुर के ममता देवी पर्स से 2800 रुपया लेकर खुद के इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी। पुर्जा कटाने के दौरान दोनों महिलाओं का रुपया बदमाशों ने उड़ाया। वहीं, शहर के मेहसौल लीची बगान निवासी सबिना खातून झोले में 4000 रुपये रखा हुआ था बच्ची को दिखाने के बाद वह दवा लेने दवा काउंटर पर गयी झोला पैसा नहीं था। पीड़ित महिला ने रोते रोते पहुंचा प्रबंधक के चेम्बर में बदमाशों को पकड़ने मांग की। इस दौरान बदमाशों पहचान करने के लिए सी...