मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल में तकनीशियन के भरोसे मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा है। अस्पताल में अभी रेडियोलॉजी के एक भी डॉक्टर नहीं हैं। इससे पहले रेडियोलॉजी के जो डॉक्टर उन्होंने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ज्वाइन कर लिया। रेडियोलॉजी के डॉक्टर के नहीं होने से मरीजों की जांच फंस रही है। सदर अस्पताल में डॉक्टर के नहीं रहने से मेडिको लीगल का काम भी बंद है। इसके अलावा कई मरीज बिना जांच के भी लौट जा रहे हैं। हालांकि, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीएस झा का कहना है कि जो डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं उन्हें ही मरीज की अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट दे दी जा रही है। प्रथम दृष्टया वह रिपोर्ट देख रहे हैं। अगर रिपोर्ट पर किसी विशेषज्ञ की राय की जरूरत होती है तो उसे एसकेएमसीएच भेजा जाता है। यही नहीं, अस्पता...