भभुआ, जून 23 -- भभुआ। सदर अस्पताल में ड्रेसर नहीं हैं। घटना-दुर्घटना में घायल लोगों के घाव की ड्रेसिंग दूसरे कर्मी कर रहे हैं। जिन कर्मियों को दूसरे काम में लगना चाहिए, उनसे ड्रेसिंग का काम लिया जा रहा है। यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। हालांकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा इस कमी को दूर करने के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा है। सीएस ने भी राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखा था, पर अभी समस्या बनी हुई है। रिमझिम बारिश से शहरवासी परेशान भभुआ। रिमझिम बारिश से शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्र से शहर में बाजार करने व विभिन्न दफ्तरों में काम से आनेवाले लोग भी परेशान हैं। क्योंकि सड़क व गलियों के किनारे जमी मिट्टी व धूल पर वर्षा का पानी पड़ने से कीचड़ बन गया है। इससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। हालांकि हवा में नमी और बा...