गढ़वा, फरवरी 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीज बिना इलाज लौटने को मजबूर हैं। सोमवार को भी गायनी ओपीडी, शिशु ओपीडी और ईएनटी ओपीडी में डॉक्टर नदारद रहे। उससे मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। उस दौरान गायनी ओपीडी में कई मरीज दर्द से तड़पते नजर आए लेकिन देखने वाला कोई नहीं था। उसपर मरीज और उनके परिजनों ने नाराजगी जतायी। इमरजेंसी में आई रागिनी कुमारी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसे किसी तरह लेबर वार्ड पहुंचाया गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र की बिशुनपुर निवासी जुलैखा बीवी, रॉकी मोहल्ला की प्रियंका कुमारी, मेढ़ना खुर्द की पूजा देवी, करकोमा की शुचिता कुमारी, चौबे मझिगावां की माया देवी और पलामू जिले के ऊंटारी की मधु कुमारी जैसे कई मरीज घंटों डॉक्ट...