बांका, सितम्बर 15 -- बांका,निज संवाददाता। बांका सदर अस्पताल में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर मेंटल हेल्थ संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का रहा। कार्यक्रम के दौरान मनोचिकित्सक डॉ फारुख ने अस्पताल में पहुंचे जरूरतमंद लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति के उपाय के साथ ही अपने जीवन में कुछ भी ऐसा कार्य नहीं करने का सलाह दिया,जिससे तनाव और मानसिक समस्याएं उत्पन्न होने की नौबत आए।इस दौरान मेडिकल ऑफिसर उस्मान घनी ने लोगों को भाग दौड़ भरी जिंदगी में घरेलू,समाजिक और व्यावसायिक टेंशन से मुक्ति के लिए योग और ध्यान करने की सलाह दी ।इसके साथ ही रेगुलर वॉक और अन्य जरूरी सलाह और जानकारी दी गई।इसके साथ ही सुसाइ...