धनबाद, जून 3 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बरोरा निवासी नरेश कुमार ने सदर अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लेबर पेन से तड़प रही उनकी पत्नी उपासी कुमारी को यहां इलाज नहीं मिला और डिलीवरी के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। नरेश के अनुसार वह सुबह छह बजे के बाद पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। नर्स ने ब्लड की व्यवस्था करने को कहा और दो घंटे तक इंतजार कराया। 8:30 बजे तक डॉक्टर नहीं पहुंचे। इसके बाद नर्स ने मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। नरेश का कहना है कि धनबाद मेडिकल कॉलेज में उनकी पत्नी की डिलीवरी कराई गई। उन्होंने सदर अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और लापरवाही पर सवाल उठाया। वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि महिला की दो पूर्व सिजेरियन डिलीवरी हो चुकी थी। तीसरी डिलीवरी में जोखिम अधिक था। ऐसे मा...