कटिहार, अक्टूबर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता सदर अस्पताल में डायबिटीज रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के पास गैर संचारी रोग का अलग से विभाग है इसके बावजूद भी डायबिटीज रोगियों को इलाज करने में या सेवा प्राप्त करने में काफी दिक्कतें हो रही है। डायबिटीज रोगियों की बात माने तो उन लोगों को डॉक्टर के द्वारा इंसुलिन लेने के लिए कहा गया था। लेकिन जब सदर अस्पताल में इंसुलिन लेने के लिए गए तो ड्यूटी पर तैनात नर्स के द्वारा इंजेक्शन देने से इनकार कर दिया जाता है। साथ ही बताया गया कि वह लोग इंसुलिन का सूई नहीं लगाते हैं। इस प्रकार का आरोप लगाते हुए रोगियों ने आक्रोश भी आते रहते हैं। इसलिए बुधवार को इस प्रकार की शिकायत और इसकी जानकारी सदर अस्पताल के प्रबंधन को भी दी है। डायबिटीज से परेशान रोगियों ने कहा कि सदर अस्पताल क...