सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को टीबी उन्मुलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीएस डॉ रामदेव पासवान उपस्थित थे। कार्यशाला में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत छुपे हुए अर्थात अत्यन्त जोखिम वाले संदेहास्पद मरीजों की भी जांच की जाएगी। जिसमें डायबिटीज से पीड़ित, धूम्रपान, शराब पीने वाले, 60 वर्ष के उपर के व्यक्ति, टीबी मरीजों के घर वाले, ईंट भट्टा, खदान आदि में सामूहिक काम करने वाले, आदिम जनजाति, अनुसूचित जनजाति, जेल के बंदियों, आवासीय विद्यालय में रहने वाले छात्र छात्राओं, पारा मेडिकल कर्मियों आदि जिन्हें टीबी के लक्षण नहीं है। वैसे लोगों का भी एक्स रे के माध्यम से जांच किया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि जांच में टीबी पाए जाने पर टीबी की दवा खिलाई जाएगी। वहीं पॉजिटिव पाए जाने ...