गोड्डा, जुलाई 4 -- गोड्डा। गोड्डा के सदर अस्पताल में टीकाकरण को लेकर एक बार फिर बवाल मचा है , जहां गुरुवार को एक महिला ने अपने बच्चे को डोज से अधिक टीका देने के मामले में जमकर हंगामा किया हैं । महिला सदर प्रखंड के नूनबट्टा गांव की रहने वाली हैं । महिला सुप्रिया ने नगर थाना पहुंचकर भी इस मामले को लेकर आवेदन दिया हैं । महिला ने बताया कि वह अपने बच्चे सुशांत सेन को टीका दिलवाने सदर अस्पताल आई थी । गांव के आंगनबाडी केंद्र में यह सुई नहीं मिल पाया था जिस कारण महिला टीकाकरण करवाने सदर अस्पताल आई थी , लेकिन यहां बच्चें को जो टीका पड गया था दूबारा से वही टीका दे दिया गया । इससे महिला घबरा गई और महिला व उसके परिजनों ने डबल टीकाकरण् का आरोप लगाया है । उनका कहना था कि मना करने पर असपताल कर्मियो के द्वारा निकलने का निर्देश दिया गया , डबल टीकाकरण पडने...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.