सासाराम, सितम्बर 15 -- सासाराम, एक संवाददाता। सासाराम सदर अस्पताल में टायफायड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिससे सदर अस्पताल में पहुंचने वाले जरूरतमंद मरीजों को टायफायड जांच को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जांच की सुविधा नहीं होने कारण ऐसे मरीजों को निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल की ओपीडी में हर दिन अच्छी खासी संख्या में सर्दी, खांसी, जुकाम से लेकर डेंगू, मलेरिया व टायफायड के मरीज पहुंच रहे रहे हैं। जिससे देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच की गति तेज की गई है। ओपीडी की वार्ड नंबर 20 में यूरिन, सीबीसी से लेकर डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच हो रही है...